तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीएमपीएआई) की पूर्व मेदिनीपुर जिलांतर्गत महिषादल प्रखंड शाखा की पहल के तहत महिषादल रवींद्र पाठागार में शाखा का पंचम ब्लाक सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीण चिकित्सकों को चिकित्सा कर्मी के रूप में सरकारी मान्यता प्रदान करने, सरकारी प्रशिक्षण के साथ स्वास्थ्य कर्मी के रूप में रोजगार सहित विभिन्न मांगे जोरशोर से उठाई गई।
इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्राणतोश माईती, जिला सचिव रामचंद्र सांतरा व जिला अध्यक्ष अर्जुन घोड़ाई व चिकित्सा सेवा केंद्र के जिला सचिव डॉ. जयदेव धड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व प्रतिनिधि मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह में महिषादल प्रखंड अस्पताल के बीएमओएच (प्रखंड स्वास्थ्य अधिकारी) डॉक्टर कल्याण मिद्या भी उपस्थित थे।
सम्मेलन में सौ से अधिक ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीण चिकित्सकों की विभिन्न मांगों सहित विभिन्न चिकित्सा मांगों को लेकर आंदोलन खड़ा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए।