काली दास पाण्डेय, मुंबई। मुम्बई की चर्चित स्वयं सेवी संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’ समारोह बॉलीवुड सिंगर पद्मश्री उदित नारायण, निर्माता धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, दिलीप सेन, सुनील पाल, के.के. गोस्वामी, अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, अली खान, रमेश गोयल, जीतेन्द्र कुमार तिवारी, जीनत एहसान कुरैशी, डांसर शिरीन फरीद, समाज सेविका सुंदरी ठाकुर और मधु मंगल दास की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
दिलीप सेन, अली खान, रमेश गोयल, धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, अरुण बख्शी, अली खान, एसीपी बाजीराव महाजन की स्टेज पर उपस्थिति के साथ गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस समारोह में इन सभी विशिष्ट अतिथियों को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ ब्राइट आउटडोर पब्लिसिटी के योगेश लखानी, सिंगर राजू टांक, ब्राइट आउटडोर पब्लिसिटी के योगेश लखानी, निर्देशक रंजन कुमार सिंह, पब्लिसिटी डिजाइनर आर. राजपाल, एंकर डॉ. भारती छाबरिया, गाँधीजी की वेशभूषा में पवन तोडी, पंडित रविन्द्र आचार्य, प्रियंक शाह, दीपक देसाई, लेखक पी.के. गुप्ता, फैजल अली खान, डॉ. हर्ष जोशी, आचार्य हरि ओम शास्त्री, दिव्या पंडित, समीरा शेख, डॉ. मुस्तफा यूसुफ अली, कबीना महारजन।
सिंगर आशु वर्मा, श्याम सुंदर सोनी, डॉ. स्मिता, मनोज खरे, कांतिलाल पटेल, रैपर हितेश्वर, रूपांशी सिंह, मालिनी बख्शी, गुरु मन्ना, धनंजय कुलकर्णी सोशल वर्कर, पी.के. गुप्ता, पूनम गिरी, सोनू , पूजा पाण्डेय, नरेश सिसोदिया, राजेश घायल, प्रियंका चौहान, गीतकार सुधाकर शर्मा, झारखंड से आये वरिष्ठ फिल्म पत्रकार व अधिवक्ता काली दास पाण्डेय सहित अन्य स्थानीय मीडिया कर्मियों को भी अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया। विदित हो कि डॉ. कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में अव्वल नम्बर पर जाने माने जाते हैं। इस अवार्ड समारोह के सफल आयोजन के बाद अब वो दिसंबर माह में निर्धारित बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड समारोह के 5वें सीजन की तैयारी में लग गए हैं।