मुंबई के एयर इंडिया का दफ़्तर ख़रीदेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई। एयर इंडिया के मुंबई के बने जाने-माने दफ़्तर को महाराष्ट्र सरकार खरीदने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया अखबार लिखता है कि एक कैबिनेट मंत्री ने बताया है कि नरीमन प्वाइंट पर बनी इस इमारत को सरकार 1600 करोड़ रुपये में ख़रीदेगी। इसके लिए एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड के साथ बीते साल क़रार हुआ था। अखबार के अनुसार, 23 मंज़िला इस इमारत का इस्तेमाल राज्य मंत्रालय के एक्सटेंशन कि लिए किया जाएगा।

हालांकि कैबिनेट मंत्री के अनुसार, फ़िलहाल जीएसीटी और आईडी विभाग के दफ़्तर इसी इमारत में हैं। ये सौदा तभी पूरा होगा और इसका हैंडओवर तभी होगा जब सरकार अपना सारा साज़ोसामान यहां से निकाल कर इस इमारत को पूरी तरह खाली करेगी। अख़बार लिखता है कि महाराष्ट्र सरकार तीन साल पहले से ही इसे ख़रीदने की इच्छा जता रही थी।

इसके लिए बीते साल नवंबर में एक और कोशिश की गई। सरकार ने इसके लिए 1600 करोड़ रुपये देने की पेशकश की। अधिकारियों के हवाले से अख़बार लिखता है कि इससे पहले की सरकार ने इसके लिए 1450 करोड़ रुपये की पेशकश की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =