गीतकार सुधाकर शर्मा को मिला ‘लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड’

काली दास पांडेय, मुंबई : जुहू, मुम्बई स्थित मेयर हॉल में आयोजित लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड समारोह 2021 में बॉलीवुड के चर्चित गीतकार सुधाकर शर्मा को बेस्ट गीतकार श्रेणी का लीजेंड दादा साहब फाल्के पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर गीतकार सुधाकर शर्मा की बायोग्राफी का भी विमोचन हुआ।

कृष्णा चौहान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इस अवार्ड समारोह में शिवसेना सांसद राहुल शेवाले, दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसाल्कर, अनु मलिक, अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि अरूण बक्शी के अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की।

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले डॉ. कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं। यहाँ उल्लेखनीय है कि राजस्थानी और हिन्दी फिल्मों के गीतकार सुधाकर शर्मा इन दिनों एक म्यूजिक कम्पनी स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हैं।

गायिकी और संगीत के क्षेत्र में क्रियाशील नवोदित प्रतिभाओं को प्रकाश में लाने के उद्देश्य से कई योजनाएं उन्होंने तैयार की है जिसकी औपचारिक घोषणा बहुत जल्द ही कर दी जाएगी।

लाछा गूजरी, देव नारायण, जय हो म्हारा लाल, प्रीत न जाण रीत, दंगल, बीरो भात भरण न आयो, भोमली, मायड़ थारी चिड़कली जैसी 26 राजस्थानी फिल्मों में 1500 एवं फिल्म प्यार किया तो डरना क्या, हेलो ब्रदर, परदेशी बाबू, कहीं प्यार ना हो जाऐ, दुल्हन हम ले जाएंगे, जोड़ी नंबर वन, गरीब नवाज, कुरुक्षेत्र व तेरे नाम जैसी 250 हिन्दी फिल्मों में दो हजार गाने लिखे हैं।

‘वीणा’ के 12 एलबम में भी गाने लिखकर पूरे देश में नाम कमाया है। चुनरिया शब्द पर 167 गीतों के सृजनकर्ता बॉलीवुड के चर्चित गीतकार सुधाकर शर्मा ने हालिया फिल्म- ‘अटके झटके’, ‘सुपर स्टार’ व ‘तीर्थ यात्रा’ आदि में काफी हृदयस्पर्शी व कर्णप्रिय गीत लिख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 15 =