गीतकार जावेद अख़्तर ने किया ‘रहे ना रहे हम महका करेंगे’ का विमोचन

काली दास पाण्डेय, मुंबई : ड्रीम बोर्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के डायरेक्टर आदित्य कुमार के द्वारा मुम्बई स्थित ‘द क्लब’ में आयोजित एक भव्य समारोह में मशहूर गीतकार स्व. मजरूह सुल्तानपुरी के गीतों पर आधारित किताब ‘रहे ना रहे हम महका करेंगे’ का विमोचन बॉलीवुड के प्रसिद्ध गीतकार संवाद लेखक जावेद अख्तर के द्वारा किया गया। इस किताब के लेखक विजय अकेला हैं।

इस कार्यक्रम में शबाना आजमी, संगीतकार ललित पंडित, गायक शैलेंद्र सिंह, कमलजीत, कविता सेठ, गायिका मधुश्री, संगीतकार सजीव दर्शन और युवा गायक जान कुमार सानू, अनिल मुरारका जैसी बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। टुडे पत्रिका के प्रबंधक निदेशक राजेश श्रीवास्तव और इंडिया टीवी के प्रबंधक निदेशक साहिल श्रीवास्तव इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

इस अवसर पर शास्त्रीय संगीत से जुड़ी प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सुनैना दुबे द्वारा मनमोहक विशेष नृत्य प्रदर्शन किया गया जोकी वाद्य यंत्रों के बिना आसान नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 19 =