‘सी आई ए एफ-2025’ कल्पना और नवाचार के साथ-साथ कला की एक साझा भाषा विकसित करेगी
लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में स्थित फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी “समकालीन भारतीय कला मेला – 2025” (सी आई ए एफ-2025) का आयोजन फरवरी में करने जा रहा है। सोमवार को फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी द्वारा उसके लोगो का विधिवत अनावरण गैलरी में किया गया। लोगो का विधिवत अनावरण फ्लोरेसेंस आर्ट गैलरी के निदेशक नेहा सिंह, क्यूरेटर भूपेंद्र कुमार अस्थाना व राजेश कुमार द्वारा किया गया।
गैलरी निदेशक नेहा सिंह ने बताया कि इस कला मेले में देश भर के 80 से ज्यादा कलाकारों के काम को प्रदर्शित किया जाएगा। अलग-अलग प्रदेशों से आने वाले ये कलाकार इस साल की थीम पर कला कृतियां प्रदर्शित करेंगे, जो रचनात्मकता का संगम होगी। इस अवसर पर हमें उम्मीद है कि ‘सी आई ए एफ-2025’ कल्पना और नवाचार के साथ-साथ कला की एक साझा भाषा विकसित करेगी जो देशभर के कला जगत को एकजुट करेगी।
भारत के ऐतिहासिक शहर लखनऊ में 2019 में स्थापित, फ्लोरेसेंस मात्र एक आर्ट गैलरी से ज्यादा एक मिशन है जो कि कला को सुलभ और संग्रहणीय बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे संग्रह में सबसे प्रतिभाशाली राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा हस्तनिर्मिंत सृजन है। पेंटिंग, मूर्तिकला, चीनी मिट्टी की वस्तुओं, प्रिंटमेकिंग, मूर्तिकला से लेकर मिट्टी के बर्तन और भित्ति चित्र तक, हमारी गैलरी कलात्मक अभिव्यक्तियों की एक विविध श्रृंखला को एक साथ एक मंच पर लाती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।