तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : लोधा शबर जनजाति के लोगोंं की वास्तु जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश का आरोप लगाते गुए लोधा शबर कल्याण समिति की ओर से जिलाधिकारी समेत विभिन्न शासकीय अधिकारियों को गुरुवार को स्मार पत्र सौंपा गया । जिसके तहत मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील की गई है । स्मार पत्र की प्रतिलिपियां पुलिस समेत शासन के विभिन्न अधाकारियों को भी प्रेषित की गई है। समिति के सचिव बलाई नायक के मुताबिक जिले के खड़गपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपाली पंचायत के हीराडीह और केशियाशोल आदि गांवों में बड़ी संख्या में लोधा शबर जनजाति समुदाय के लोग रहते हैं । ये काफी गरीब और सीधे साधे होते हैं ।
रिहायश बढ़ने के साथ ही इनकी खाली पड़ी वास्तु जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश शुरू हो गई है । इलाके के ही एक ताजा मामले में समुदाय के एक परिवार की खाली पड़ी वास्तु जमीन पर कब्जा कर उस पर मोबाइल टावर का निर्माण शुरू किया गया । जबकि पीड़ित पक्ष के पास मालिकाने का पट्टा है । विरोध और शिकायत का कोई सुफल न मिलने पर विवश होकर वे शासन के शरणागत हुए हैं । समिति अपेक्षा करती है कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शासन लोधा शबर समुदाय के लोगों के हितों की सुरक्षा करेगा ।