सुनिए मेहरबान ! हड़ताल का आह्वान !!

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की ओर से आहूत आगामी २६ नवंबर को औद्योगिक हड़ताल के समर्थन में ट्रेड यूनियनों की ओर से खड़गपुर के विभिन्न भागों में रैली निकाली गई , जिसके तहत केंद्र सरकार की श्रम और आर्थिक नीतियों की तीव्र भर्त्सना की गई । स्थानीय नगरपालिका वार्ड २७ के पुरी गेट और इंदा से अलग – अलग रैली निकली , जिसमें शामिल कार्यकर्ताओं ने संलग्न इलाकों की परिक्रमा की । रैली में हड़ताल समर्थक सभी संगठनों का प्रतिनिधित्व देखा गया । इंदा रैली का नेतृत्व करने वालों में सबुज घोड़ाई , प्रबीर गुप्ता तथा मधु कामी और पुरीगेट रैली का नेतृत्व करने वालों में विप्लव भट , अयूब अली , अमिताभ दास तथा तपन कुमार बोस प्रमुख रहे ।

रैली के दौरान २६ नवंबर को प्रस्तावित औद्योगिक हड़ताल का जबरदस्त तरीके से समर्थन किया गया । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की आर्थिक और श्रम नीतियां विनाशकारी है । रेलवे समेत तमाम सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण के रास्ते धकेला जा रहा है । चंद पूंजीपतियों को छोड़ कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जिसे इन नीतियों से कोई लाभ पहुंचे । जबकि नोटबंदी और कोरोना काल के लॉक डाउन से आम आदमी की जिंदगी पहले ही मुशिकलों से भरी हुई है । नई कृषि नीति ने किसानों को भी गहरी दुष्चिंता में डाल रखा है । इन परिस्थितियों में ही हम औद्योगिक हड़ताल करने को विवश हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =