कोलकाता। लायंस क्लब ऑफ़ कोलकाता वेस्ट का शपथ ग्रहण समारोह राजस्थानी थीम पर 2023,24 का भव्य रूप से मनाया गया। लायन नम्रता माहेश्वरी ने शांति प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष लायन किशोर राठी ने स्वागत भाषण दिया। साथ ही अपने कार्य के बारे में जानकारी दी एवं अगले अध्यक्ष को अनुभव की जानकारी देने का विश्वास दिलवाया।सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अशोक सुराना ने नये सदस्यों को संस्था के बारे में अनुभवी जानकारियां दी।
पूर्व जिला गवर्नर कार्यक्रम के (की नोट स्पीकर )लायन त्रिलोक राजगरीया ने लायनोजियम के बारे में लायन सदस्यों को अवगत करवाया। लायन मीना राठी ने शपथ ग्रहण समारोह के ऑफ़िसर भूतपूर्व जिला गवर्नर लायन प्रदीप नेयर का परिचय दिया। शपथ ग्रहण समारोह के ऑफ़िसर भूतपूर्व जिला गवर्नर लायन प्रदीप नेयर ने अपने अनोखे अंदाज़ में सभी सदस्यों को उनके पदों की ज़िम्मेदारी बताते हुए उन्हें शपथ दिलवाई। प्रथम जिला गवर्नर लायन विजय जोधानी,द्वितीय ज़िला गवर्नर
लायन स्वाति गोस्वामी ने क्लब की सेवाओं की प्रशंसा करते हुऐ आने वाली टीम को शुभकामनाएं दी।जिला गवर्नर लायन कनक दुगड ने क्लब के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए नई टीम को शुभकामनाएं दी।भूतपूर्व जिला गवर्नर लायन महेंद्र जैन,लायन अनुप वर्मा, लायन नितिन अग्रवाल जिला सचिव ,लायन पारस नाथ अग्रवाल कोषाध्यक्ष, लायन रामअवतार गुप्ता रीजन चेयरमैन, लायन नीरज कनोइ ज़ोन चेयरमैन, लायन अनिता अग्रवाल,
लायन नीरू गोलछा, लायन महावीर जैन एवं ज़िला, क्लब से अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे सभी ने अध्यक्ष लायन नागेश कुमार अग्रवाल एवं उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष नागेश कुमार अग्रवाल ने अपने भाषण में कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से जिला में सेवा का नया कीर्तिमान स्थापित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन लायन कुसुम मूंदड़ा, लायन नंदा जैन द्वारा किया गया। सचिव लायन प्रशान्त माहेश्वरी द्वारा कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। नव निर्वाचित लायन नागेश कुमार अग्रवाल के द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा की गई।