Kolkata Hindi News, अलीपुरद्वार। वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में फिर से एक तेंदुआ पकड़ा गया है. स्थानीय निवासियों ने गुरुवार को फालाकाटा के दलगांव चाय बागान के चार नंबर ब्लॉक में लगाये गए पिंजरे में तेंदुए को देखा।
वन विभाग को तत्काल सूचित किया गया, मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकार उसे अपने साथ ले गए. फिलहाल तेंदुए को दक्षिण खैरबारी बाघ पुनर्वास केंद्र में रखा जाएगा।
तेंदुए के पिंजरे में बंद होने से स्थानीय निवासियों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन स्थानीय लोग इस बात को लेकर संशय में हैं कि पिंजरे में बंद तेंदुआ आदमखोर है या नहीं. इसलिए उन्होंने वन विभाग से नजरदारी बढ़ाने की भी मांग की है. इससे पहले भी यहाँ से तेंदुए पकड़े जाते रहे हैं।
Note : यह खबर न्यूज़ एशिया एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है। इसके कंटेंट के लिए कोलकाता हिन्दी न्यूज जिम्मेदार नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।