जलपाईगुड़ी (प.बंगाल)। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले के आवासीय इलाके में घूमने के बाद ग्रामीण के घर में दाखिल हुए तेंदए को बेहोश कर उसे वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के माल सब डिविजन के उत्तर खालपाड़ा गांव में शनिवार शाम को उस समय भय का माहौल पैदा हो गया जब तेंदुआ अमल रॉय नामक व्यक्ति के घर में दाखिल हो गया और बिस्तर के नीचे छिप गया।
उन्होंने बताया कि क्रांति पुलिस चौकी के अधिकारियों की टीम वन विभाग के कर्मियों के साथ करीब आधी रात मौके पर पहुंची और तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाने में सफल रही। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि तेंदुए को लाटगुड़ी कल्याण केंद्र ले जाया गया जहां पर इलाज करने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।