नामकरण पर बिफरे वामपंथी, विरोध प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आइआइटी खड़गपुर में कैंपस के भीतर दीक्षांत समारोह की गहमागहमी के दौरान ही बाहर विरोध प्रदर्शन की तपिश भी चल रही थी। संस्थान में नवनिर्मित डॉ. विधान चंद्र राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च का नाम बदल कर आरएसएस व भाजपा के संस्थापकों में शामिल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर किए जाने पर “आमरा वामपंथी” कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध दर्ज कराया। विभिन्न मुद्दों पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह आइआइटी गेट के समक्ष जमायत की।

आमरा वामपंथी के संयोजक अनिल दास के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आइआइटी प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि मेडिकल संस्थान का नाम बदल कर आइआइटी ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और आइआइटी के संस्थापक डॉ. विधान चंद्र राय को अपमानित किया है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि एक वृहतर संस्थान का नाम बदलना पड़ा। इससे बचा जा सकता था। उन्होने आरोप लगाया कि आइआइटी गेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण स्थल पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर लगे शिलापट्ट को भी हटा दिया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। शहरवासियों को साथ लेकर हम जल्द ही वृहतर आंदोलन शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *