संचेतना समाचार पत्र का लोकार्पण कालिदास अकादमी में आयोजित

उज्जैन : राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना द्वारा प्रकाशित मासिक मुख पत्र ‘संचेतना समाचार‘ का लोकार्पण गुरूनानक देव जयंती ‘प्रकाश पर्व‘ के अवसर पर महाकवि कालिदास समारोह में कल 10 बजे सुबह अतिथियों द्वारा लोकार्पण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजकिशोर शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक संचेतना, मुख्य अतिथि प्रो. सरोजकुमार, मुख्य वक्ता डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा सचिव कालिदास समारोह समिति, विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष पंड्या प्रभारी निदेशक कालिदास अकादमी, डॉ. देवेन्द्रकुमार जोशी सम्पादक उज्जैन होंगे।

प्रस्तावना राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्पादक डॉ. प्रभु चौधरी प्रस्तुत करेंगे। समारोह में साहित्यकारों से अपील डॉ. मनीषा ठाकुर कोषाध्यक्ष प्रभा बैरागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इकाई महिला डॉ. जगदीशचन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि पंड्या, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रगति बैरागी राष्ट्रीय सचिव, डॉ. रेखा भालेराव जिलाध्यक्ष ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + fifteen =