कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भतीजे की शादी में शामिल होने के लिए राजद प्रमुख लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री ममता ने लालू परिवार को शादी में शामिल होने का न्योता दिया था जिसके बाद दोनों पहुंचे हैं। कोलकाता एयरपोर्ट पर लालू और तेजस्वी के पहुंचने के बाद तृणमूल नेताओं ने इनका स्वागत किया और अतिथि निवास में ले गए हैं।
सूत्रों ने बताया है कि कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर तीनों नेताओं की बैठक भी हो सकती है। खास बात ये है कि लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन में लालू यादव और ममता बनर्जी मुख्य सूत्रधारों में से एक हैं।
गठबंधन के बावजूद पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ तृणमूल का बेहतर तालमेल नहीं हो पा रहा। इसके अलावा लालू परिवार कांग्रेस के बेहद खास रहा हैं। ऐसे में पारिवारिक आयोजन के जरिए ही सही, इनकी मुलाकात राजनीतिक तौर पर भी बेहद खास मानी जा रही है।