तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर रविवार को खड़गपुर से मेचेदा तक लाल सलाम की गुंज सुनाई पड़ी। खड़गपुर के खरीदा, ताल बागीचा , झपाटा पुर व भवानी पुर आदि जगहों पर आमरा वामपंथी संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर से श्रमिक दिवस का पालन किया गया। वहीं पूर्व मिदनापुर जिले के विभिन्न हिस्सों में एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी और उसके कार्यकर्ता संगठन अखिल भारतीय यूटीयूसी द्वारा उचित सम्मान के साथ यह दिवस मनाया गया। मेचेदा में कोलाघाट थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार के सामने मई दिवस के शहीदों के लिए एक वेदी स्थापित की गई थी।
अखिल भारतीय यूटीयूसी जिला सचिव मधुसूदन बेरा, मानस सिन्हा, काशीनाथ बसाक और अन्य ने थर्मल गेट पर मई दिवस के महत्व पर बात की। यही कार्यक्रम जिले के तमलुक, कांथी, भोगपुर, निमतौडी आदि में भी इस दिवस का पालन किया गया। दोपहर में निमतौरी व कांथी में जनसभा भी हुई। जिसे वक्ताओं ने संबोधित किया।