कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा से कांग्रेस के पार्षद तपन कुंडूहत्या कांड को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता और पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि असामान्य मौत होने पर अपने किसी करीबी को फोन करना सामान्य बात है। जांच पहले ही CBI के पास जा चुकी है। तो फिर पुलिस (Police) दबाव बना रही है, ऐसे सवाल क्यों उठ रहे है? उन्होंने कहा कि सुनियोजित तरीके से मामले की दिशा बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इससे साफ है कि जो लोग यह राजनीति कर रहे हैं उनका मकसद तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करना है।
निश्चित ही यह मौत बहुत ही दुखद है. लेकिन मौत की राजनीति बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने के लिए लगातार हो रही घटनाओं में साजिशें स्पष्ट हैं। इस साजिश में भाजपा, कांग्रेस और माकपा एकजुट हो गए हैं। हालांकि भाजपा के खिलाफ माकपा और कांग्रेस हैं, लेकिन भाजपा इस साजिश में हाथ बंटा रही है। अगर भाजपा बंगाल में केंद्रीय एजेंसी बुलाती है तो माकपा और कांग्रेस उनका समर्थन कर रहे है।