Kumbh special train will run between Kolkata and Agra Cantt

कोलकाता से आगरा कैंट के बीच चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन

कोलकाता : कुंभ मेले के लिए रेलवे ने फिर से एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल मंडल की और से दी गयी है। बताया गया कि यह ट्रेन कोलकाता और आगरा कैंट के बीच चलेगी। इससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा के विकल्प मिलेंगे।

01903 आगरा कैट-कोलकाता कुंभ मेला स्पेशल 17, 20 और 24 फरवरी को 20:00 बजे आगरा कैंट से रवाना होगी और अगले दिन 22:00 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

वहीं, 01904 कोलकाता-आगरा कैंट कुंभ मेला स्पेशल 19, 22 और 26 फरवरी को पांच बजे कोलकाता से रवाना होगी और अगले दिन आठ बजे आगरा कैंट पहुंचेगी।

यह ट्रेन फतेहाबाद, बाह, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर और वर्द्धमान स्टेशन पर अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में रुकेगी।

शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे। वहीं 01904 कोलकाता-आगरा कैंट कुंभ मेला स्पेशल की बुकिंग यात्री आरक्षण प्रणाली और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 1 =