फिल्म ‘bachchan Pandey’ से Kriti Sanon का दमदार लुक हुआ आउट, एक्ट्रेस ने कही ये बात

मुंबई, (kriti sanon look out from akshay kumar starter film Bachchan Pandey) : बॉलीवुड एक्टर ‘अक्षय कुमार’ (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में गैंगस्टर अक्षय का लुक तो फैंस देख ही चुके हैं। लेकिन उनके अपोजिट लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने वाली ‘कृति सेनन’ (Kriti Sanon) का पहली बार ऑफिशियली लुक सामने आया है। कृति सेनन ने फिल्म के शेड्यूल को पूरा कर लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी।

एक्ट्रेस कृति इस फिल्म में जर्नलिस्ट का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘बच्चन पांडे’ के लिए उनका शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है।’ इसके साथ ही कृति सेनन ने इसे सबसे यादगार और मजेदार शेड्यूल्स में से एक बताया है। फिल्म में कृति सेनन के कैरेक्टर का नाम ‘मायरा’ होगा, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए ‘बच्चन पांडे’ में अपने कैरेक्टर के नाम का खुलासा किया है।

दरअसल फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से पहले ‘अक्षय कुमार’ का लुक जारी किया गया था, जिसमें फैंस को उनका लुक बेहद पसंद आया था। एक्टर इस फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। वहीं एक बार फिर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें ‘कृति सेनन’ एक्टर ‘अक्षय कुमार’ के साथ नजर आ रही हैं। फिल्म समीक्षक ‘तरण आदर्श’ (Taran Adharsh) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि, ‘कृति ने अपना शूट पूरा कर लिया है। फिल्म की शूटिंग अभी भी जैसलमेर में चल रही है।

बता दें इस फिल्म को प्रोड्यूस ‘साजिद नाडियावाला’ (Sajid Nadiyawala) कर रहे हैं। ‘बच्चन पांडे’ फिल्म को ‘रिपब्लिक डे’ के मौके पर यानि कि ’26 जनवरी 2022′ को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में एक्टर ‘अक्षय’ अवधी के टच वाली हिंदी बोलते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में गैंगस्टर को सुधारने के लिए ‘कृति’ अपना पूरा रोल अदा करेंगी।

एक्ट्रेस ‘कृति सेनन’ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं, जिसमें ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey), ‘आदिपुरुष’ (Adipurush), ‘मिमी’ (Mimi) और ‘गणपत’ (Ganpat) जैसी फिल्में शामिल हैं। इस साल वो अलग-अलग फिल्मों में एक ‘मां’ (Maa) और ‘सीता’ (Sita) के रोल की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

‘बच्चन पांडे’ में अक्षय और कृति के अलावा’ अरशद वारसी’ (Arshad Warsi), ‘संजय मिश्रा’ (Sanjay Mishra), ‘जैकलीन फर्नांडिस’ (Jacqueline Fernandiz) और ‘पंकज त्रिपाठी’ (Pankaj Tripathi) भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। बता दें इस फिल्म को पहले इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज करने का प्लान था, लेकिन अब सिनेमाघरों में फैंस इस फिल्म को 26 जनवरी 2022 को देख सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =