मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी कृति सैनन

नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन सिल्वर स्क्रीन पर ट्रैजेडी क्वीन मीना कुमारी का किरदार निभाएंगी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​बतौर निर्देशक बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चा है कि मनीष मल्होत्रा ​​मीना कुमारी की बायोपिक से डेब्यू करेंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज करेगी। चर्चा है कि कृति सैनन इस बायोपिक में मीना कुमारी की मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी।

फिलहाल फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और उसके बाद कास्टिंग की जाएगी। इसके बाद मीना कुमारी के जीवन पर बन रही बायोपिक की शूटिंग होगी। कुछ आलोचकों ने हालांकि बायोपिक में कृति सेनन को मीना कुमारी की भूमिका में लेने का विरोध किया है।

कृति ने काजोल के साथ दो पत्ती में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म दो पत्ती में काजोल के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। कृति सैनन अब प्रोडयूसर बन गयी है। कृति सैनन ने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाइ फिल्म्स’ खोला है। इस बैनर तले बनने वाली पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ होगी, जिसमें काजोल की मुख्य भूमिका है।

कृति ने काजोल के साथ फिल्म दो पत्ती में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। कृति सैनन ने बताया, मैं काजोल के साथ लंबे समय बाद काम कर रही हूं। करीब सात या आठ साल बाद हम साथ काम कर रहे हैं। मुझे याद है मैंने उनके साथ फिल्म दिलवाले में काम किया था, और वह मेरी दूसरी फिल्म थी।

तब मैं बच्ची की तरह थी। मैं कुछ नहीं जानती थी, और अचानक से इन बड़े स्टार्स के सामने एक्टिंग करने का मौका मिल गया। और अब इतने समय बाद शूटिंग करना। काजोल किसी वाइब जैसी हैं, जो हर साल और बेहतर लगती हैं। ‘दो पत्ती’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − seven =