मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन सिल्वर स्क्रीन पर मीना कुमारी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि महान अभिनेत्री मीना कुमारी के जीवन पर फिल्म बनायी जाने वाली है। यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जाएगी। चर्चा है कि इस फिल्म में कृति सैनन, मीना कुमारी का किरदार निभाती नजर आ सकती है। जल्द ही फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जा सकती है।
यदि सब ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू होगी। मीना कुमारी पर एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने भी वेब सीरीज बनाने का ऐलान किया है। हाल के समय में कृति सैनन की मिमि और बच्चन पांडे जैसी फिल्में प्रदर्शित हुयी है। कृति, प्रभास स्टारर ‘आदिपुरुष’, टाइगर श्राफ स्टारर फिल्म गणपत ,वरुण धवन के साथ फिल्म भेड़िया और कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा में नजर आयेंगी।
Shrestha Sharad Samman Awards