लॉकडाउन डायरी : इन दिनों स्टेज को मिस कर रही हैं अभिनेत्री कृति सेनन

मुंबई : देशभर में लोगों के लिए भले ही लॉकडाउन खुलना शुरू हो गया हो लेकिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की हालत अब भी कुछ खास बेहतर नहीं है। बॉलीवुड एक्टर्स ने अभी अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं की है और कहा जा सकता है कि वो अभी भी लॉकडाउन लाइफ ही जी रहे हैं।

इस दौरान कई स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि वो किस कदर कैमरा के सामने होने और सेट पर काम करने को मिस कर रहे हैं। वहीं कृति सेनन ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वे स्टेज पर होने को कितना मिस करती हैं।

कृति ने अपनी कुछ पुरानी वीडियोज शेयर की हैं जिनमें वह स्टेज पर फिल्म बंटी और बबली के गाने ‘कजरारे’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।

वीडियो के कैप्शन में कृति सेनन ने लिखा, ‘‘स्टेज पर परफॉर्म करना मिस कर रही हूं। वो एनर्जी, वो म्यूजिक, वो एड्रनेलिन, वो कॉर्डिनेशन और बीच-बीच में सुपर एनर्जेटिक डांसर्स के साथ हूटिंग करना आपको अचानक पंप अप कर देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − one =