कोलकाता || स्वतंत्रता दिवस परेड के लिए सज उठा रेड रोड

कोलकाता। मंगलवार को 77वां स्वतंत्रता दिवस है। उससे पहले कोलकाता का रेड रोड सज उठा है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुरक्षा के करें इंतजाम किए गए हैं। रविवार से ही शहर में नाका जांच शुरू हो गयी है। पूरे शहर में 100 नाका प्वाइंट बनाए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के दिन रेड रोड पर दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहां चार सैंडबैग मोर्चा एवं 11 सैंड बैग बंकर रहेंगे। छः वॉच टावर एवं छः पुलिस सहायता केंद्र बनाये जा रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेड रोड को 13 जोन में बांटा जा रहा है जिसमें 86 सेक्टर शामिल हैं। 17 उपायुक्त रैंक के अधिकारी प्रभारी रहेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक के लिए अन्य दो लोग रहेंगे और 46 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी तैनात होंगे।

14 अगस्त की रात 10 बजे से धर्मतल्ला का डाउन रैंप बंद कर दिया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान रेड रोड, केपी रोड, लवर्स लेन, हॉस्पिटल रोड, क्वीन्स वे, मेयो रोड, डफरिन रोड, आउट्राम रोड, आरआर एवेन्यू, किंग्स वे बंद रहेंगे। वैकल्पिक रूप से, सैंड रोड और जवाहरलाल नेहरू रोड से आवाजाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =