Kolkata Hindi News, तारकेश कुमार ओझा, कोलकाता : विभिन्न संस्थानों व प्रतिष्ठानों के लिए टैक्स कलेक्शन करने वालों की भी समस्याएं भी कम नहीं है I भले ही इस ओर हमारा ध्यान कम जाता हो।
आज भारत सभा हॉल में दो सौ से अधिक कर संग्राहकों की उपस्थिति में राज्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। हाल ही में ऑनलाइन कर भुगतान प्रक्रिया शुरू होने के कारण राज्य के 4500 लोगों को ग्राम पंचायत कर संग्राहकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
इसके अलावा कई टैक्स संग्राहकों को नियमानुसार ग्रुप डी के स्थायी पदों पर प्रोन्नति नहीं दी जा रही है I उनके पास कोई सेवानिवृत्ति अनुदान या पेंशन योजना नहीं है। इसलिए 5 लाख रुपये सेवानिवृत्ति अनुदान, 10 हजार रुपये मासिक पारिश्रमिक, पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकारी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में आज सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इसमें राज्य के 10 जिलों के कर संग्राहकों ने भाग लिया। टैक्स कलेक्टर हरिपद हलधर, रिनजॉन घोष, प्रफुल्ल मंडल, जयंत रॉय आदि ने इस सम्मलेन में अपना वक्तव्य रखा। संस्था की ओर से बोलते हुए इंदु भूषण गायेन, शंपा पाल, संस्था के अध्यक्ष सुनिर्मल दास एवं महासचिव शुभाशीष दास आदि भी सम्मलेन में उपस्थित थे। सम्मेलन से घोषणा की गयी कि मांगें पूरी नहीं होने पर 30 जनवरी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सामने मार्च निकाला जाएगा एवं सम्बंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया जायेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।