कोलकाता : ‘प्रवासी मंच’ कार्यक्रम का आयोजन

कोलकाता। साहित्य अकादेमी के क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता में संयुक्त राज्य अमेरिका से पधारे प्रख्यात बांग्ला कवि एवं ‘अग्रबीज’ पत्रिका के संपादक सौम्य दासगुप्त के साथ ‘प्रवासी मंच’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में अकादेमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार देवेश ने स्वागत भाषण करते हुए अकादेमी की बहुविध गतिविधियों के बारे में बताया तथा अतिथि कवि का संक्षिप्त परिचय दिया।

प्रख्यात बांग्ला कवि सुबोध सरकार ने उत्तरीय ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया तथा उनके साहित्यिक अवदान पर संक्षेप में चर्चा की। सौम्य दासगुप्त ने अमेरिका में बांग्ला साहित्य के परिदृश्य के बारे में बताते हुए कहा कि वहाँ के प्रवासी बंगाली कवि-लेखकों का उल्लेख करते हुए उनकी गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

इसके बाद उन्होंने अपने संग्रहों से अनेक कविताएँ सुनाईं तथा अंत में श्रोताओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रबुद्ध श्रोता, साहित्य प्रेमी और लेखक उपस्थित थे। अंत में औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन अकादेमी के सहायक संपादक क्षेत्रवासी नायक द्वारा किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 9 =