कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अकेले रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों की देखरेख कोलकाता पुलिस करती है। इन्हें पुलिस के चर्चित प्रणाम प्रोग्राम के तहत पंजीकृत कर निगरानी रखी जाती है। इस लिहाज से इस बार दुर्गा पूजा के दौरान नागरिकों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो और वे भी पूजा घूम सकें, इसके लिए कोलकाता पुलिस ने विशेष पहल की है।
लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में बताया गया है कि आज से बुजुर्ग नागरिकों को पूजा घूमाना शुरू किया गया है। बुजुर्गों के साथ-साथ दिव्यांग, अंधे बच्चों, ओस्टिक और सेरिब्रल पॉलिसी के शिकार हुए दिव्यांग बच्चों को भी पूजा घुमाया जा रहा है।
धर्मतल्ला के मेट्रो चैनल से इन सभी को विशेष वाहन में बैठकर पूजा परिक्रमा के लिए ले जाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बुजुर्ग नागरिकों के खिलाफ अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद पुलिस ने प्रणाम कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके तहत अकेले रहने वाले बुजुर्ग नागरिकों की सूची बनाकर पुलिस उनका सुख सुविधाओं और सुरक्षा का ख्याल रखती है।