कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक की कोविड-19 के संक्रमण के कारण मौत हो गई। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एएसआई गौतम महतो का बृहस्पतिवार की सुबह शहर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह करीब 50 वर्ष के थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वह शुरु से ही कोविड-19 ड्यूटी पर थे। एक सप्ताह पहले महतो ने बेचैनी की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां वे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।’’ सूत्रों ने बताया कि कोलकाता पुलिस के 20 से अधिक जवान इस बीमारी के कारण दम तोड़ चुके हैं।
बंगाल में कोरोना वायरस से 41 और लोगों की मौत होने से बृहस्पतिवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,771 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,112 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,93,175 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।।