
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव बीत जाने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटना दक्षिण 24 परगना के उसी भांगड़ की है जहां चुनाव की घोषणा होने के साथ ही हिंसा की शुरुआत हो गई थी। यहां रात के समय स्थानीय बाहुबली तृणमूल नेता अराबुल इस्लाम और शौकत मोल्ला को भी हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया। इसके पहले दिन के समय यहां से स्थानीय विधायक नौशाद सिद्दीकी को मौके पर जाने से पुलिस ने रोका था।
नौशाद ने आरोप लगाया था कि तृणमूल के कहने पर उन्हें जाने से रोका जा रहा है लेकिन अब जबकि एक बार फिर तृणमूल नेताओं को भी वहां जाने से रोक दिया गया है तो इसे लेकर पुलिस के खिलाफ भी तनाव पसार रहा है। रविवार को सुबह से इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती है। धारा 144 अभी भी लागू है।
इसके अलावा दक्षिण 24 परगना के बासंती इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता को गोली मार दी गई है। पुलिस ने बताया कि देर रात तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ आईएसएफ कार्यकर्ताओं की झड़प हुई। इसी दौरान गोलीबारी में तृणमूल कार्यकर्ता को गोली लगी है।