कोलकाता। कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिर से पाबंदियां लगना शुरू हो गई हैं। तमाम राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रतिबंध लगा रही हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता मेट्रो ट्रेन सर्विस में टोकन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कुछ प्रतिबंधों और छूटों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कोलकाता मेट्रो रेलवे सोमवार से टोकन जारी करने को अस्थायी रूप से निलंबित करने जा रहा है।
इसके अलावा मेट्रो ट्रेन में सवारियों की क्षमता को 50 प्रतिशत कर दिया गया है। मेट्रो सेवा के घंटों में कोई बदलाव नहीं होगा। इस आदेश का पालन करते हुए केवल स्मार्ट कार्ड (Smart Card) धारक ही मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे। क्योंकि मेट्रो काउंटर केवल स्मार्ट कार्ड (Metro Card) जारी करेगा और कार्डधारक पहले की तरह अपने कार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे। बता दें कि सोमवार से राज्य सरकार ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान पार्क, जिम, स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।