कोलकाता महिला मारवाड़ी समिति ने ओड़िया पाड़ा में ठंडे पानी की मशीन लगवाई

हावड़ा। Kolkata Hindi News : जल ही जीवन है के उद्देश्य हर एक को नसीब हो पानी के  मद्देनजर कोलकाता महिला मारवाड़ी समिति की तरफ से Lions विनोद टेकरीवाल के प्रयास से ओड़िया पाड़ा शिव मंदिर हावड़ा के पास ठंडे पानी की मशीन लगवाई गई इस शुभ अवसर पर समिति की अध्यक्ष  पूनम अग्रवाल, दीपक साहू,  मानव जयसवाल एवं विनोद कुमार उपस्थित थेे। इस मौके पर विनोद ने कहा कि हमारी संस्था सभी तबकों के लिए कार्य करने हेतु हमेशा तत्पर रहती है। हम चाहते है कि कोई भी व्यक्ति पानी के लिए न तरसे। इसी प्रयास के तहत हम उन जगहों पर पानी की मशीन लगवाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =