- दो साल बाद मोहम्मद अली पार्क में लौटी यूथ एसोशिएसन की दुर्गा पूजा
कोलकाता : कोलकाता के प्रख्यात दुर्गोत्सवों में शामिल यूथ एसोशिएशन की दुर्गा पूजा 2 साल बाद एक बार फिर से मोहम्मद अली पार्क में आयोजित हो रही है। इस दुर्गोत्सव को पार्क के निकट सेन्ट्रल एवेन्यू फायर स्टेशन में कुछ समय के लिए स्थानान्तरित करना पड़ा था। इस वर्ष पूजा में कोरोना टीकाकरण को थीम बनाया गया है और कोरोना पर टीकाकरण की जीत इस पूजा की थीम होगी।
मोहम्मद अली पार्क पूजा के महासचिव सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि 2020 अगर कोविड -19 संक्रमण के लिए था तो 2021 कोविड टीकाकरण का है जो कोविड -19 का एकमात्र उपचार है। थीम महामारी से बचाव पर केन्द्रित होगी मगर लोग बाहर से ही 15 फीट की दूरी से मंडप देख सकेंगे। लोगों के स्वास्थ्य से महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। गौरतलब है कि इस पूजा में महिषासुर की जगह कोरोनासुर को दिखाया गया था।
पूजा 1969 में ताराचंद दत्त स्ट्रीट में आरम्भ हुई थी। इस वर्ष हुगली जिले पंकज घोष सजावट की जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं। मंडप की ऊँचाई 30 फीट होगी और प्रतिमा मिदनापुर के कुश बेरा बना रहे हैं।