कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से 17 करोड़ रूपये मूल्य का सोना जब्त किया जो तस्करी कर म्यामांर से भारत लाया गया था। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है। बयान के अनुसार डीआरआई ने सोने की तस्करी में कथित संलिप्तता को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
बयान के मुताबिक एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने सिलीगुड़ी में एक ट्रक को पकड़ा जिस पर चार लोग सवार थे। गहन पूछताछ करने पर उन्होंने कबूला कि यह सोना तस्करी कर विदेश से लाया गया था और इसे बैग में डालकर (अन्यत्र) ले जाया जा रहा था।
बयान में कहा गया है, ‘‘ उसके बाद, ट्रक पर सवार लोगों के बैग से सोने के 202 टुकड़े मिले। यह 17.51 करोड़ रूपये मूल्य का 33.532 किलोग्राम सोना है।’’ डीआरआई का कहना हैं कि उन्होंने माना कि मणिपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के मार्फत म्यमांर से यह सोना तस्करी के जरिए लाया गया और वे उसे श्रीगंगानगर ले जा रहे थे। बयान के अनुसार चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वे राजस्थान के रहने वाले हैं।