कोलकता : उत्तर प्रदेश और बिहार के साथ साथ पश्चिम बंगाल में भी सूर्योपासना का महापर्व छठ पूरी श्रद्धा और निष्ठां के साथ मनाया जाता है। बंगाल के विभिन्न जिलों में नदी घाटों पर छठ पूजा की धूम देखी जाती है. पिछले तीन वर्षों से रवीन्द्र सरोवर झील छठ पूजा के लिए बंद है क्योंकि झील का पानी प्रदूषित हो रहा है। इसके अलावा, कलकत्ता नगर पालिका के फिराद हकीम ने कलकत्ता निगम के क्षेत्र में कृत्रिम जलाशयों के निर्माण का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कृत्रिम जलाशयों का निर्माण किया जाता है, तो वे अपने क्षेत्र में छठ पूजा कर सकेंगे। इसके अलावा देवाशीष कुमार ने कहा कि 150 की संख्या में घाट और कृत्रिम जलाशय बनाये गये हैं. कलकत्ता निगम ने 15 कृत्रिम जलाशय घाटों का निर्माण किया है। देबाशीष कुमार ने कहा कि कलकत्ता निगम इन 15 कृत्रिम घाटों को पूजा स्थल बनने के बाद तोड़ देगा।