खड़गपुर, संवाददाता: पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट प्रखंड के सागरबार ग्राम पंचायत में सरदाबसन गांव में ”नहला-सरदाबसन मछली तालाब किसान विरोधी संघर्ष समिति” की पहल पर अवैध मछली तालाब निर्माण के विरोध में आज बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष शोभामय गौरी ने की। बैठक में कोलाघाट ब्लॉक फिश लेक के खिलाफ कृषक संग्राम समिति के सलाहकार नारायण चंद्र नायक और मोहन माइती, सचिव प्रशांत सामंत और अन्य ने भाग लिया। बैठक से नाहला मौजा में अवैध मछली तालाब निर्माण के विरोध में जुलूस/प्रतिनियुक्ति सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
गौरतलब है कि एक साल पहले उस मौजा में एक झील के मालिक ने दोफसली कृषि भूमि को नष्ट कर अवैध मछली के लिए तालाब बनाने की पहल की थी। उस समय अनिच्छुक किसानों ने एक संघर्ष समिति बनाई और आंदोलन के माध्यम से झील बनाना बंद कर दिया। समिति सूत्रों के मुताबिक झील के मालिक ने फिर से उस जगह पर झील बनाने की साजिश रची।