वाराणसी। शकुन शास्त्र के अनुसार, कुत्ता हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देता है। इन संकेतों को समझने से बहुत फायदा हो सकता है। शकुन शास्त्र में कुत्ते से जुड़े हुए कई शकुन अपशकुन बताए गए हैं। कुत्ते को शकुन शास्त्र में बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इनका असर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारे जीवन पर पड़ता है। अगर इन संकेतों को ध्यान में रखा जाएगा तो हम जीवन में आने वाली कई मुसीबतों से बच सकते हैं। कुत्ते से जुड़े कुछ शकुन हमारे जीवन में धन की बरसात भी करते है।
किसी व्यवसाय में पैसा लगाने जा रहे हैं और अपनी दाईं तरफ कुत्ता मैथुन करता हुआ दिखाई दे तो व्यवसाय में तेजी से लाभ होता है।
कुत्तों का समूह किसी एक दिशा में मुंह करके भौंकता है तो उस दिशा में लोगों पर संकट आता है या आपसी लड़ाई होती है।
कुत्ता बाएं घुटने को सूंघता हुआ दिखाई दे तो आपको आने वाले दिनों में आर्थिक लाभ होगा।
किसी पुरुष को रास्ते में कुत्ता दांया घुटना सूंघता दिखाई दे तो पत्नी से रिश्ते बिगड़ते हैं और विवाद होता है।
अगर घर के सामने कुत्ता दाईं जांघ को सूंघता दिखाई दे तो दोस्तों से झगड़ा होता है और आपसी बोलचाल बंद हो जाती है।
रास्ते में अचानक कुत्ता किसी के आगे आकर बेवजह गुर्राए, भौंके या चक्कर काटने लगे तो पैसों का नुकसान होता है।
चारपाई के नीचे कुत्ता भौंकता है तो उस चारपाई पर सोने वाला जल्दी ही बीमार पड़ सकता है या कोई और मुश्किल आ सकती है।
यात्रा के दौरान किसी को कुत्ता मुंह में रोटी, पूरी या अन्य कोई शाकाहारी खाना पकड़े हुए दिखाई दे तो यात्रा शुभ होती है और धन लाभ होता है।
अगर यात्रा पर जाते समय कुत्ता बांई तरफ से आपके साथ साथ चले तो आपको इस यात्रा से धन लाभ होगा और किसी महिला से दोस्ती भी हो सकती है।
जिस घर में कुत्ता बहुत देर तक गोबर, मल, मांस या आकाश की तरफ देखता रहता है उस घर में सुन्दर कन्या या सुन्दर बहू आती है और धन बढ़ता है।
किसी रोगी के सामने कुत्ता बार-बार आकर अपनी पूँछ या छाती को चाटता है तो रोगी जल्दी ठीक नहीं होता।
शकुन शास्त्र के अनुसार कुत्ता एक ही जगह पर कई बार सिर रगड़े तो उस स्थान पर गड़ा हुआ धन होने की संभावना होती है।
ज्योतिर्विद् वास्तु दैवग्य
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 9993874848
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।