कोलकाता: कोलकाता नगर निगम (KMC) के सभी 144 वार्ड में आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 दिशा निर्देशों के सख्ती से पालन के बीच मतदान जारी है। इस बीच कुछ जगहों पर मतदान में गड़बड़ी और कुछ जगहों पर टीएमसी तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
चुनाव आयोग के निष्पक्ष चुनाव कराने के दावों पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं और मतदान में गड़बड़ी और धांधली का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर टीएमसी पर धांधली का आरोप लगाया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कथित तौर पर मतदान केंद्र के अंदर एक शख्स सीसीटीवी कैमरे में टेप लगा रहा है, वीडियो 18 दिंसबर यानि बीते कल का बताया जा रहा है।
The court ordered CCTV cameras to be put in all polling booths for the KMC election. But TMC goons have pasted stickers on them. What is the WB State Election Commission doing to stop this malpractice and consequent attempt to rig polls? This is gross violation of court order. pic.twitter.com/Q3m7d4K4L5
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 19, 2021
मालवीय ने लिखा, ‘कोर्ट ने केएमसी चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया लेकिन टीएमसी के गुंडों ने उन पर स्टिकर चिपका दिए हैं। पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग इस कदाचार और इसके परिणामस्वरूप चुनावों में धांधली के प्रयास को रोकने के लिए क्या कर रहा है? यह कोर्ट के आदेश का घोर उल्लंघन है।’
वहीं भाजपा ने अपने उम्मीदवार को बूथ में जाने से रोकने का आरोप भी लगाया जिसके बाद पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। एक दूसरा वीडियो ट्वीट करते हुए अमित मालवीय ने लिखा, ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष केएमसी चुनाव? यहां कोलकाता पुलिस को वार्ड 7 से भाजपा उम्मीदवार ब्रजेश झा के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है। किसके इशारे पर वे भाजपा उम्मीदवारों को धमका रहे हैं? गृह मंत्री, ममता बनर्जी या उनके भतीजे, कौन हैं अब सुपर सीएम?’ पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग और न्यायालयों को ध्यान देना चाहिए।’