KL Rahul

शीर्ष क्रम से अधिक योगदान चाहते हैं केएल राहुल

मुम्बई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना पिछला मुक़ाबला सात अप्रैल को एक महीने से ज़्यादा समय पहले जीता था। यह आईपीएल 2022 का दूसरा सप्ताह था। अब जब टूर्नामेंट के लीग स्तर में एक ही सप्ताह का समय बचा है और टीम प्लेऑफ़ में जाना चाहती है तो यह भी ज़रूरी है कि वे अपनी रणनीति में सटीक रहे। रविवार को भी लखनऊ सुपर जायंट्स को 179 रनों का लक्ष्‍य मिला, यह और भी अधिक हो सकता था जिस तरह से राजस्‍थान रॉयल्‍स के बल्‍लेबाज़ खेलते नज़र आ रहे थे। जवाब में केएल राहुल की टीम ने पावरप्ले में ही 34 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए और मध्य क्रम के करने के लिए बहुत कुछ छोड़ दिया। ऐसे में न तो मध्य क्रम के पास इतना अनुभव था और ना ही निचले क्रम के पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता।

बच्चे के जन्म के बाद भारत वापस लौटे हेत्माएर

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ शिमरॉन हेत्माएर कैंप में वापसी कर चुके हैं और वह 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ अपनी टीम के आख़िरी लीग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह आठ मई को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मैच के बाद अपने नवजात बच्चे को देखने गयाना चले गए थे। माना जा रहा है कि हेत्माएर अभी क्वारंटीन में हैं और वह शुक्रवार के मैच से पहले दल से जुड़कर अभ्यास करने लगेंगे। रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स पर 24 रन की जीत के बाद राजस्थान प्लेऑफ़ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार बनकर उभरी है। इस जीत के बाद राजस्थान की टीम 13 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ अंक तालिका में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *