खेजुरी : जनसभा में गरजे भाजपाई

खड़गपुर : आगामी लोक सभा से पहले देश के प्रधानमंत्री के सुशासन और जन कल्याण के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सोमवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खेजुरी विधान सभा के अंतर्गत आने वाले खेजुरी-5 मंडल के नाम से नाजिरबाजार में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष एवं दक्षिण कांथी विधायक अरूप कुमार दास, खेजुरी विधायक शांतनु प्रमाणिक, जिला महासचिव तापस कुमार दोलाई,

जिला सचिव अरविंद अदक, जिला उपाध्यक्ष बुलू रानी, करण मंडल तथा अध्यक्ष तपन मैती सहित अन्य जिला और मंडल नेता उपस्थित थे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि पिछले 9 साल में देश में अप्रत्याशित सफलता हासिल की है। इसे कायम रखने के लिए केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =