अमितेश, खड़गपुर : केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह पेट्रोल,डीजल और कुकिंग गैस में जिस तरह बेलगाम मूल्य वृद्धि हो रही ,उसके खिलाफ एस यू सी आई (सी) द्वारा इंदा पेट्रोल पंप के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे पश्चिम मेदिनीपुर जिले कमेटी के सदस्य गौरीशंकर दास सहित अन्य नेता उपस्थिति थे।
उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी १ से ७ जुलाई के मध्य पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है, हम लगातार बढ़ती कीमतों पर जनता की आवाज सरकार के सामने उठाएंगे, साथ ही साथ उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा काला कृषि कानून का भी विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद शहर के विभिन्न इलाकों में एक मिछिल निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। मांगें न माने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
रेलनगरी में याद किए गए कामरेड ज्योति बसु
खड़गपुर : पश्चिम बंगाल के लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे कामरेड स्वर्गीय ज्योति बसु को उनकी जयंती पर याद किया गया। वामपंथियों ने विभिन्न जगह उनकी तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर उनके जीवन संघर्ष को याद किया। स्थानीय नगरपालिका वार्ड २८ में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता सुभाष लाल, गोपेंदु महापात्र तथा विनय सिंह आदि शामिल रहे। दिवंगत नेता को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कामरेड का जीवन नई पीढ़ी के लिए काफी प्रेरणास्पद है। उच्च शिक्षित होते हुए भी स्व . बसु ने आजीवन वंचित वर्ग के लिए संघर्ष किया। लंबी राजनैतिक पारी खेलने के बावजूद उन पर आरोपों की कभी कोई कालिख नहीं लग पाई।