खड़गपुर : 31 मार्च से शुरू होगा तीन दिवसीय योग महोत्सव

खड़गपुरl पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के सेरसा स्टेडियम में आगामी 31 मार्च से तीन दिवसीय योग महोत्सव शुरू होगाl 2 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 7:00 से 9:00 तक चलने वाले इस महोत्सव में योग और आसानों का प्रदर्शन किया जाएगाl आयोजन को लेकर बुधवार को खड़गपुर के गोपाली स्थित हर्टफूलनेस इंस्टिट्यूट (रामचंद्र मिशन) परिसर में मीडिया सम्मेलन का आयोजन किया गयाl इस अवसर पर संस्थान की रिट्रीट सेंटर के निदेशक यू.पी. धवन, जोनल कोऑर्डिनेटर किंशुक चक्रवर्ती, रीजनल फैसिलिटेट सुब्रत घोष चौधरी तथा देवाशीष बेरा आदि उपस्थित थेl

आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस योग महोत्सव में करीब 3000 प्रतिभागी भाग लेंगेl हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान के उद्देश्य के तहत लोगों को बदलती जीवन शैली से उत्पन्न हो रहे शारीरिक रोगों और विकारों से बचाव में कारगर योग और आसनों के बारे में बताया जाएगाl

क्योंकि आज के दौर में इसकी सबसे बड़ी जरूरत हैl पारंपरिक योग के साथ ही महोत्सव का मुख्य आकर्षण सिकोनाइस योग प्रदर्शन होगाl इस महती आयोजन में समाज के हर वर्ग से हमें सहयोग की अपेक्षा हैl बच्चे और स्कूली छात्र भी हमारी प्राथमिकता हैl क्योंकि बदलते दौर में मानसिक तनाव की युद्ध में हर कोई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =