खड़गपुर : मंदिर में हजारों की चोरी, हड़कंप

खड़गपुर : उमस भरी गर्मी के बीच अग्या़त बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया । वाकये में हजारों की चोरी का अंदेशा है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है , हालांकि समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। वाकया खड़गपुर के ओल्ड सेटलमेंट का है।

कालोनी में भगवान वेंकटेश्वर बालाजी का प्राचीन मंदिर है, जिसके प्रति लोगों में अगाध श्रद्धा है। गुरुवार की सुबह मंदिर का ताला टूटा देख भक्तों का माथा ठनका। भीतर जाने पर चोरी का भान हुआ । वारदात में दान बॉक्स समेत भगवान का चांदी का मुकुट , कवच और स्वर्ण निर्मित माता का मंगलसूत्र चोरी होने की बात सामने आई है।

सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना कर पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। शहर व आस – पास कड़ाके की ठंड में मंदिरों में चोरी की वारदातें आम बात मानी जाती थी। लोगों को आश्चर्य है कि इस मामले में उमस भरी गर्मी के दौरान ही चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 11 =