खड़गपुर : दांतन में गूंजा नारा…! होश में आओ सरकार !!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर तहसील के दांतन में सरकार की कथित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा के श्रमिक संगठन एटक के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली । इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के रवैये की तीखी आलोचना करते हुए भ्रम छोड़ सरकारों को होश में आने की चेतावनी दी गई । रैली का नेतृत्व विप्लव भट व गुणधर पात्र आदि ने किया । देश में बढ़ती दुष्कर्म की वारदातों पर नाराजगी जाहिर करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए अविलंब ठोस नीति अपनानी होगी । नई श्रम और कृषि नीतियाँ देश विरोधी है ।

इससे मजदूर और किसान दोनों तबाह हो जाएंगे। रेलवे का निजीकरण करना नहीं चलेगा । क्योंकि रेलवे किसी की जागीर नहीं बल्कि राष्ट्रीय संपति है । यही बात रक्षा मामले में भी लागू होती है । कोरोना काल और लॉक डाउन के चलते आम लोगों की माली हालत बेहद खराब हो चुकी है । इससे बचाव के लिए राशनिंग प्रणाली को मजबूत करना होगा । देश के हर नागरिक को डिजिटल राशन कार्ड के दायरे में लाना होगा । यदि राज्य और केंद्र सरकार को यह गलतफहमी है कि उन्हें सत्ता से कोई नहीं हटा सकता तो वे इतिहास के आईने में झांक लें । उनका भ्रम दूर हो जाएगा । जनता अच्छे – अच्छों का सिंहासन खाली करा चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − two =