खड़गपुर : बंगीय स्वर्णशिल्पी समिति के प्रदेश अध्यक्ष का निधन, बंद रहे ज्वेलरी शॉप

Kolkata Hindi News, अमितेश कुमार ओझा,
खड़गपुर : बंगीय स्वर्णशिल्पी समिति की खड़गपुर शाखा के प्रधान सलाहकार तथ खड़गपुर शाखा के संस्थापक सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष कालिदास कर्मकार का तड़के निधन हो गया। इस शोक में शनिवार को खड़गपुर के तमाम ज्वेलरी शॉप बंद रहे। कर्मकार का अंतिम संस्कार शनिवार की शाम स्थानीय शमशान घाट में किया गया। इस अवसर पर बंगीय स्वर्ण शिल्पी समिति के प्रदेश महासचिव टी. सी. पोद्दार, प्रदेश सचिव मंडली के सदस्य नारायण चंद्र बसाक,

मधुसूदन कुइला, सुबीर सरकार, संजय सरदार, खड़गपुर शाखा के सचिव अशोक मजूमदार, निदेन दत्ता, दीपक कर्मकार, प्रियब्रत कर्मकार, गौतम कर्मकार, धर्मा राव, अशोक नंदी, रंजीत नंदी, अमल कर तथा रंजन रक्षित समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। शहर के संजवाल के रहने वाले कर्मकार के निधन पर स्थानीय सभासद तपन प्रधान समेत अन्य लोगों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + fourteen =