खड़गपुर । आरसीएलयू की खड़गपुर इकाई ने आज खड़गपुर रेल मंडल कार्यालय और खड़गपुर स्टेशन पर विरोध रैली का आयोजन किया। रेलवे ठेकेदार मजदूर संघ की ओर से रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा गया है। जिसके तहत निम्नलिखित मांगे की गई है।
1. खड़गपुर और हिजली स्टेशनों पर सीटीएस और वाटरिंग का समस्त टेंडर करा कर श्रमिकों को काम दिया जाए।2. खड़गपुर, हिजली, निमपुरा स्टेशनों पर ट्राली बॉक्सबॉय (ड्राइवरों और गार्डों को प्रशिक्षित करने के लिए उपकरण की आपूर्ति) करने वाले करीब 90 श्रमिकों को काम से हटाना नहीं चलेगा।
3. डीआरएम कार्यालय में झाडू-पोछा करने वाली सभी महिला कर्मियों को वेतन वृद्धि एवं पीएफ एवं ईएसआई प्रदान करें।
4) वाशिंग लाइन में 2 शिफ्ट में काम करने पर भी श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है, इस विसंगति को दूर की जाए।
5. पुराने कर्मचारियों को स्टेशन पर अनाउंसमेंट के लिए तुरंत वापस बुलाया जाए।
उपरोक्त दावे की प्रतिनियुक्ति SR.DME और SR.DEE को दी गई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि रेलवे अधिकारियों ने अगले कुछ दिनों में सीटीएस और वाटरिंग के टेंडर कराए जाने की बात कही है।