तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । रेलवे की नई ट्राली बैग नीति के खिलाफ शुक्रवार को मंडल मुख्यालय खड़गपुर में रेलवे गार्ड ने धरना-प्रदर्शन किया। आल इंडिया गार्डस काउंसिल के बैनर तले किए गए इस धरना-प्रदर्शन में ट्राली बैग की जगह मौजूदा लाइन बॉक्स व्यवस्था को कायम रखने की मांग की गई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के निकट स्थित क्रीव लॉबी के प्रवेश द्वार पर आयोजित इस धरने में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे, जिनमें गार्डस काउंसिल के क्षेत्रीय सचिव डी. मित्रा, जोनल सांगठनिक सचिव जी.पी. यादव, मंडल सचिव राम नरेश, शाखा सचिव गणेश कुमार व गोपाल कुमार।

एसइआरएमसी के एस.एस. अधिकारी, एसइआरएमयू के पी.के. पाल व अभिजीत घोषाल, डीपीआरएमएस के ए.के. दुबे, आरआरईए के एन.आर. पात्र तथा एआईएलआरएसए के विप्लव दासगुप्ता प्रमुख रहे। क्रमवार अनवरत कार्यक्रम के तहत धरने के बाद रेल महकमे के विभिन्न कार्यालयों में स्मार पत्र जमा कराया गया। मांगें न माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। संगठन की ओर से कहा गया कि लाइन बॉक्स के स्थान पर ट्राली बैग दिए जाने से रेलवे गार्डस की कार्यकुशलता प्रभावित होगी। इसलिए वर्तमान व्यवस्था को बहाल रखा जाए।

Shrestha Sharad Samman Awards

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 5 =