खड़गपुर। रामनवमी के पावन अवसर पर खड़गपुर में पहली बार कुछ नया देखने को मिला हनुमान सेना अखाड़ा में जिसका संचालन बीड़ा इस बार खड़गपुर के जाने माने समाज सेवक अभिमन्यु गुप्ता ने उठाया था, इस भव्य शोभायात्रा में महिलाओं और बच्चों ने जमकर शिरकत की साथ ही साथ नारी शक्ति ने जोरदार अखाड़े का प्रदर्शन खड़गपुर के सड़को पर किया पूरा शहर रामनवमी के जुलूस को देखने हेतु घंटो सड़क पर इंतजार कर आनंद का लुत्फ उठाया ।
इस बार की सभी अखाड़ों में अलग अलग दृश्य दिखे कहीं बच्चो के हाथों में सनातन संस्कृति को आगे करने हेतु भगवत गीता और चार वेदों को लेकर भव्य शोभायात्रा मलंचा चुनाबस्ती से निकलकर राम मंदिर में समाप्त हुई वैसे रामनवमी की शोभायात्रा प्रतिवर्ष ऐसे ही गाजे बाजे के साथ निकाली जाती रही है जो शहर के चारो तरफ से गोलेबजार राम मंदिर पहुंच कर समापन करती है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खड़गपुर म्युनिसिपालिटी और रामनवमी उद्यापन समिति ने पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था साथ सभी अखाड़े को प्रशासन की ओर से भी संतुष्टि मिली और भरपूर सहयोग मिला कुल मिलाकर खड़गपुर की रामनवमी उत्सव ऐतिहासिक रहा।