खड़गपुर : समय से होगा समस्याओं का समाधान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भरोसा रखें ! शिकायतें सुन ली गई है। समस्याओं का यथोचित समय पर समाधान होगा। खड़गपुर के आंध्रा हाई स्कूल के प्रेक्षागृह में आयोजित शहर के तेलुगूभाषियों की बैठक में शासक दल तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को कुछ इसी अंदाज में आश्वस्त किया। जिला टीएमसी नेतृत्व की पहल पर आयोजित इस बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष सुजय हाजरा ,वरिष्ठ नेता देवाशीष चौधरी, रविशंकर पांडेय, वेंकट रमन्ना, अंजना साखरे, दीपेंदु पाल, ए. पूजा नायडू, जगदंबा गुप्ता, सरिता झा, बोंटा मुरली, शिक्षक नेता अनिमेष दे तथा आंध्रा यंग मैन एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. सूर्य प्रकाश राव समेत बड़ी संख्या में समाज के विशिष्टजन उपस्थित रहे।

बैठक में नेताओं ने लोगों की शिकायतें सुनी , जिनमें रेल वार्डों में सड़कों की दुर्दशा, हेल्थ यूनिट में लेडी डॉक्टर की व्यवस्था और परिसेवा में सुधार तथा तेलुगू स्कूलों में शिक्षकों की कमी से जुड़ी समस्या पर विशेष फोकस किया गया। नेताओं ने शिकायतें सुनने के बाद समस्याओं का निर्धारित प्रक्रिया के बाद निराकरण के प्रयास का आश्नासन दिया। बता दें कि शहर में जल्द नगरपालिका के चुनाव होने हैं और शहर में तेलुगूभाषियों की खासी संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 18 =