खड़गपुर : मलिंचा विधानपल्ली में 105वें वर्ष में श्रीसोलापुरी माता पूजा की तैयारियां शुरू

खड़गपुर (Kharagpur) : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अन्तर्गत रेलनगरी खड़गपुर को ‘मिनि इंडिया’ भी कहा जाता है। यहां हर प्रांत के लोग निवास करते हैं। लिहाजा साल भर यहां विभिन्न प्रांतीय पर्व व उत्सवों का आयोजन चलता ही रहता है। हालांकि पिछले साथ कोरोना संकट के चलते शहर का उत्साह एवं उमंग बाधित हुआ था, लेकिन कुछ माह बाद लाकडाउन धीरे-धीरे हटने लगा, तो 2021 में शहर की रौनक फिर से वापस लौटने लगी।

शहर के बालाजी मंदिरों में ब्रह्मोत्सव के साथ-साथ अब बारी श्रीसोलापुरी माता पूजा की है, जिसकी उमंग छाने लगी है। इस क्रम में शहर के मलिंचा अंतर्गत विधानपल्ली स्थित श्रीसोलापुरी माता मंदिर में वार्षिक पूजा समारोह की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।
श्रीसोलापुरी माता मंदिर कमेटी ट्रस्ट के चेयरमैन एस. सूर्यप्रकाश राव ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीसोलापुरी माता पूजा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि माता श्रीसोलापुरी गांवों की कुलदेवी हैं। नई फसल आने व सुख समृद्धि के लिए माता की पूजा की जाती है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना महामारी के कारण पूजा का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार माता के आशीर्वाद से 105वां वार्षिक पूजा समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। तीन दिवसीय पूजा समारोह की शुरुआत 11 अप्रैल यानि रविवार को होगी। प्रथम दिन प्रात: 4 बजे से पूजन समारोह का शुभारंभ हो जाएगा। चैत्र-अमावस्या पूजा के उपरांत कुमकुम पूजा का आयोजन किया जाएगा। तदुपरांत संध्या 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक विशेष पूजा चलती रहेगी।

आगामी दिन यानि सोमवार को विशेष पूजा के अलावा शास्त्रीय नृत्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जबकि अंतिम दिन 13 अप्रैल यानि मंगलवार को तेलुगू नववर्ष के उपलक्ष्य में उगादि पूजा का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया है। उसी दिन तीन दिवसीय पूजा समारोह का समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बार भी कोरोना की लहर फिर से बढ़ने लगी है, लिहाजा पूजा समारोह के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा, ताकि किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 8 =