खड़गपुर : पीएनके ने मनाया 65वां वार्षिकोत्सव

Kolkata Hindi News, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर अंतर्गत नीमपुरा रोड स्थित प्रवास आंध्रा नव्य कला परिषद (पीएनके ) में रविवार की संध्या 65वें वार्षिकोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्यों से लेकर विचारोत्तेजक नाटक और आत्मा-उत्तेजक संगीत प्रदर्शन तक विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि केम्पाहोन्नैया (एडीएम, पश्चिम मेदिनीपुर) के साथ गणमान्य अतिथियों में खड़गपुर के एसडीओ पाटिल योगेश आशिकराव,

आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ रेड्डी, डॉ. पी श्रीनिवास रेड्डी, डॉ. के श्रीनिवास राव, डॉ. ब्रजेश दुबे, सेंट लुइस यूनिवर्सिटी, यूएसए की डीन डॉ. पलाश बेरा, नगरपालिका अध्यक्ष कल्याणी घोष व सभासद प्रदीप सरकार समेत अन्य प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रंगारंग कार्यक्रमों के क्रम में अंकिता कुमारी व साथियों के असाधारण नृत्य प्रदर्शन से मंच जीवंत हो उठा।

प्रासंगिक व सामाजिक मुद्दों को रेखांकित करते हुए कलांजलि ने ऐसे प्रासंगिक नाटकों का मंचन किया जिसने दर्शकों के दिल और दिमाग को मंत्रमुग्ध कर दिया। रमण मूर्ति और उनकी टीम की संगीत प्रतिभा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायकों के साथ विशाखापत्तनम से आई ऑर्केस्ट्रा टीम ने सांस्कृतिक असाधारणता में एक और आयाम जोड़ा।
संस्था के अध्यक्ष के. कोंडल राव व महासचिव के. सुरेंद्र रेड्डी ने अतिथियों का स्वागत किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =