तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : जंगल महल के पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेलनगरी खड़गपुर में विगत कुछ महीनो से कान्य कुब्ज वैश्य नवयुवक संघ के सदस्यों ने सेवा कार्य की शुरुआत की है। पहले की पुरानी समिति के द्वारा सामाजिक गतिविधियां बहुत वर्षों से बंद थी। रविवार को नई समिति का गठन किया गया। नई समिति के गठन की प्रक्रिया शहर के धनसिंह मैदान स्थित ऑफिस में बैठक के बाद पूरी की गई।
जिसके तहत रूप चंद गुप्ता – अध्यक्ष, अभिमन्यु गुप्ता – उपाध्यक्ष, प्रधानसचिव – संजीव गुप्ता, मंत्री – राजेश कुमार गुप्ता एवं राजकुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष – आनंद प्रसाद गुप्ता एवं मनोज कुमार गुप्ता जबकि युवा प्रमुख की जिम्मेदारी विकास गुप्ता, प्रचार प्रमुख की जिम्मेदारी जयपाल गुप्ता, प्रयाग गुप्ता और सुरेश गुप्ता को सौंपी गई। आय व्यय निरीक्षक – शिवा शंकर लाल एवं रामनारायण गुप्ता को बनाया गया।
सदस्य – संतोष कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, अमर गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, सोनू गुप्ता। पदाधिकारियों ने कहा कि नई समिति जल्द ही अपनी सक्रियता बढ़ा कर सामाजिक सरोकार के कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि केवल खड़गपुर में कान्यकुब्ज वैश्य के करीब दो सौ ज्यादा परिवार रहते हैं।
कृषक संग्राम परिषद की बैठक
अगले मानसून से पहले देहाती-टोपा ड्रेनेज-देनान आदि नहरों का पुनर्वास व विद्युतीकरण व्यवस्था आदि की मांग को लेकर कृषक संग्राम परिषद की पहल पर रविवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट प्रखंड के उत्तर जिंदादा हाई स्कूल में आज किसानों की बैठक हुई। बैठक में परिषद के अध्यक्ष गोपाल चंद्र सामंत और सचिव नारायण चंद्र नायक मौजूद थे। बैठक के दौरान नारायण बाबू ने 8 दिसंबर को सिंचाई मंत्री और 3 दिसंबर को सिंचाई विभाग के मुख्य एवं अधीक्षण यंत्री को जानकारी दी।