Kharagpur News : तूफान पीड़ितों की सहायता जारी, पीसी व पीआरसीके सदस्यों ने बांटी राहत सामग्री !!

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विनाशकारी तूफान से तहस – नहस इलाकों में स्वयंसेवी संस्थाओं का राहत कार्य लगातार जारी है। तालगाछारी 2 नंबर पंचायत क्षेत्र में ” पीपुल् रोटरी क्लब कोलकाता ” तथा ” पूर्व एंड पश्चिम मेदिनीपुर प्रेस क्लब ” के सदस्यों ने अभियान चला कर असहाय लोगों के बीच खाद्य व राहत सामग्री का वितरण किया। साधारण लोगों को जहां जरूरत की चीजें दी गई वहीं छात्रों के अनुरोध पर खाता, कलम व पेंसिल आदि प्रेस क्लब के सदस्यों ने उन्हें सौंपा। इस कार्य में पीपुल रोटरी क्लब कोलकाता के सदस्यों ने भी सहयोग किया। इस कार्य के लिए इसके सदस्य विशेष रूप से कोलकाता से तूफान पीड़ित इलाके में पहुंचे थे।

प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की मदद की जा चुकी है। सहायता का क्रम आगे भी जारी रखने का इरादा है। वितरित चीजों में सूखे आहार , पाठ्य सामग्री जैसे खाता, कलम, साबुन, मास्क, सेनिटाइजर, बिस्कुट, ओआऱएस, पानी की बोतलें, कपड़े, चावल, दाल , उबले हुए अंडे, नैपकिन पैड, जियोलाइन तथा जल शोधक आदि शामिल है। समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों और छात्र समाज ने इस कार्य की भूरि – भूरि प्रशंसा की। पीड़ितों ने अपने बीच पहुंचने के लिए क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया । क्लब के सदस्यों ने भी सहायता का हाथ बढ़ाने के लिए मददगारों के प्रति कृतग्यता ग्यापित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + six =